Monday, April 23, 2012

Rule# 49

49) Living well is the BEST revenge EVER.

Tuesday, April 17, 2012

Rule# 48

48) Make use of breaks.

Confused? OK let me go to the context; make use of breaks, be it a movie-interval or break during a long classroom lecture or presentation or anything...., go out, stretch your legs, take few sips of water or a quick bite, or go to rest room, but do make use of breaks coz’ you never know when the hunger pangs or urge to go to restroom starts haunting you.

Wednesday, April 11, 2012

खुली हवा में अब दम घुटता है
कच्चे मकां में अब दम घुटता है

तौर तरीके रीति रिवाज़ कचोट ते है मुझे
तौर तरीको रीति रिवाजों में दम घुटता है

हर तरफ इस क़दर रंग बिखरे है के बेरंग हो गया हूँ मैं
रंगीन फिजा में अब दम घुटता है

खुली हवा में अब दम घुटता है
कच्चे मकां में अब दम घुटता है

Tuesday, April 10, 2012

Rule# 47

47) To ‘know’ someone in brief-est possible time, just ask their ‘all-time favorite movie’.

Wednesday, April 04, 2012

याद है ....वोह कैसे पूरे दिन आधे शहर में मारे मारे फिरना
याद है ...वोह एक ही फिल्म कई बार देखना

याद है वोह बरसात...
....उस्सी से बचना और उस्सी में भीगना
भीगते भीगते बचना और बचते बचते भीगना

याद है वोह रेल की पटरी के पीछे वाली दरगाह
याद है वोह दरगाह का 'धागे वाला खम्बा'..
.... और वोह लाल ईटों वाला चबूतरा
जहाँ बैठ कर कभी घंटों बारिश देखा करते थे...
.....और याद है वोह सीढ़ियों के पास रेंगती हुई चीटियों की कातर से fascinate होना

याद वोह रेस्तुअरांत जिसका खाना खराब था और आइसक्रीम अच्छी
और हमारा फ्लेवर बदल बदल कर आइसक्रीम का लंच करना
आज भी गुज़रता हूँ उस के सामने से तो अपने से ही नज़र बचा कर...
 एक झलक पलट कर देख लेता हूँ वहाँ....
हमारी वाली टेबल के पास वाली खिड़की के बगल में एक बड़ी सी मोनालिसा की तस्वीर लगा दी है
वोह भी न जाने क्या याद करके मुरझाई सी मुस्कुराती रहती है

याद है एक बार...

याद है?