खुली हवा में अब दम घुटता है
कच्चे मकां में अब दम घुटता है
तौर तरीके रीति रिवाज़ कचोट ते है मुझे
तौर तरीको रीति रिवाजों में दम घुटता है
हर तरफ इस क़दर रंग बिखरे है के बेरंग हो गया हूँ मैं
रंगीन फिजा में अब दम घुटता है
खुली हवा में अब दम घुटता है
कच्चे मकां में अब दम घुटता है
Three shades of freedom
1 day ago